बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार पर कुछ लोग मौन: योगी

उत्तर प्रदेश

बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार पर कुछ लोग मौन: योगी

By Tejas Khabar

August 26, 2024

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी दल का नाम लिये बगैर तंज कसते हुुए कहा कि बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मौन साधे हुये हैं जबकि ये किसी दूसरे देश पर अल्पसंख्यकों पर र्दुव्यवहार पर तुरन्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।मथुरा में रविवार को तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा “ जिन्होंने आज चुप्पी साध रखी है वे बोल भी नही सकते हैं क्योंकि यदि वे बोलेंगे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।

यह भी देखें : छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

बंगलादेश में संतो पर भी अत्याचार हो रहा है जबकि बांगलादेश को एक राष्ट्र बनाने में भारत की बहुत बड़ी भूमिका रही है।” उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में हजारों भारतीय सैनिकों ने अपनी जवान गवाईं लेकिन भारत की उस समय पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हुुई थीं। उन्होने कहा कि सनातन धर्म को आज चुनौती मिली है इसको देखते हुए विभाजनकारी शक्तियों को बेनकाब करना है। योगी ने सनातन धर्म को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार और उनकी प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश 23 स्वर्ण के साथ ओवरऑल विजेता

योगी ने इस अवसर पर सांसद हेमामालिनी की प्रशंसा की और कहा कि जन्माष्टमी पर वे आज जो नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रही हैं इसे देखने के लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था। हेमामालिनी ने मथुरा के विकास के लिए लगातार काम किया। उन्होंने कहा कि यमुना प्रदूषण एवं चैरासी कोस परिक्रमा के विकास में उनका योगदान बहुत अधिक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1037 करोड़ की 178 परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी किया।