नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदस्यों से आज अपील की कि वे सदन में जनहित एवं देशहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर आम लोगों की समस्याओं का हल निकालें। श्री बिरला ने अपने ट्विट में कहा, “संसद का मॉनसून सत्र आज प्रारंभ हो रहा है। लोक सभा में सभी दलों के नेताओं और माननीय सदस्यों से आग्रह है कि देशहित तथा जनहित के विषयों पर सदन में सार्थक संवाद हो।
यह भी देखें : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राहगीरों को किया जागरूक
चर्चा के जरिए आमजन की कठिनाइयों का समाधान कर हम देश को प्रगति पथ पर गतिमान करें। जनमानस की भी हमसे यही अपेक्षा है।” संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान करीब 31 विधेयक पेश किये जाने हैं। इनमें दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी अध्यादेश का स्थान लेने वाला विधेयक शामिल है।