रामपुर । उत्तर प्रदेश मे रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव कर रहे सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ग्राम पंचायत राहमतगंज निवासी दो भाईयों कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव और राजेश यादव के बीच कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई पिंटू यादव असलाह निकाल लाया। झगड़ा बढ़ता देख छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तैनात धर्मेंद्र यादव (30) उर्फ भूरा बीचबचाव करने लगा।
यह भी देखें : मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने भरी हुंकार
इस बीच पिंटू ने दोनाली बंदूक से गोली चला दी। गोली सीधी फौजी धर्मेंद्र के सिर में लगी और वह गिर पड़ा। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। परिजन आनन फानन फौजी धर्मेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। झगड़े में घायल चाचा ब्रज किशोर ने बताया कि दो भाईयों के झगड़े में भतीजे फौजी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई।
यह भी देखें : कोर्ट के आदेश पर सात के खिलाफ चोरी व मारपीट की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दो भाईयों के झगड़े में बीच बचाव करने वाले फौजी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सीआरपीएफ का सिपाही था और 25 दिन पहले रामपुर आया था। 25 दिन पहले धर्मेंद्र ने यूपी पुलिस का एग्जाम भी दिया था।