Tejas khabar

औरैया में सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

औरैया में सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
औरैया में सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता बेवा ने देवकली चौकी पर तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी करने के लिए कहने पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिबियापुर निवासी एक बेवा महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शहर की देवकली चौकी पर तैनात एक सिपाही जो लगभग दो साल पहले दिबियापुर क्षेत्र में तैनात था, तथा उसके घर के पास रहता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है तथा पति की बीमारी से मृत्यु हो गई थी।

यह भी देखें :कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा,रच रहे साजिशें

दिबियापुर में तैनाती के दौरान उसके व सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस पर सिपाही का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। सिपाही ने उसे शादी का झांसा दिया। इस पर वह सिपाही के झांसे में आ गई। जिस पर सिपाही ने उससे संबंध बना लिया। पीड़िता ने बताया कि यह क्रम पिछले 18 माह से चल रहा है। शनिवार की रात वह सिपाही से मिलने औरैया आई तो वह सुभाष चौक पर मिला, जहां उसने उससे शादी करने की बात कही। इस पर सिपाही उसको बाइक पर बिठाकर दिबियापुर छोड़ने चल दिया। पीड़िता का आरोप है कि रास्ते में सिपाही ने शादी करने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट की। जब वह रात में कोतवाली शिकायत लेकर आई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी देखें :यूपी में होगी नौकरी की गारंटी, बनेगा रोजगार आयोग

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि मामले की अभी जानकारी नहीं हुई है। यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच कराई जाएगी, सत्यता के आधार पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें :इटावा में ग्रह कलेश के चलते युवक फांसी पर झूला

Exit mobile version