Home » अंतरजनपदीय दो पुरुस्कार घोषित चोरों को एसओजी व फफूंद पुलिस ने संयुक्त रूप से किया गिरफ्तार

अंतरजनपदीय दो पुरुस्कार घोषित चोरों को एसओजी व फफूंद पुलिस ने संयुक्त रूप से किया गिरफ्तार

by
अंतरजनपदीय दो पुरुस्कार घोषित चोरों को एसओजी व फफूंद पुलिस ने संयुक्त रूप से किया गिरफ्तार
  • एटीएम से फ्राड कर व सुने घरों को बनाते थे निशाना
  • दोनों पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

औरैया । उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में घूम घूम कर सुने पड़े मकानों में चोरी करने वाले व एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम देने वाले दो इनामी चोरों को फफूंद पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ख्यालीदास तिराह के पास एटीएम के सामने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने पकड़े गये चोरों से चोरी व एटीएम से फ्राड की घटना खुलासा किया है। एसपी चारु निगम ने बताया कि बीती रात्रि फफूंद थाने के प्रभारी निरीक्षक जीवाराम गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ख्यालीदास तिराह के पास लगे एटीएम के पास बिना नम्बर की एक चार पहिया गाड़ी खड़ी है उस पर दो युवक सवार हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । मुखबिर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गये और घेरा बंदी करके दोनो युवकों को पकड़ लिया।

यह भी देखें : जिला जज, डीएम, एसपी ने किया इटावा कारागार का निरीक्षण

पकड़े गये युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचा व चार कारतूस सहित चार एटीएम कार्ड, 46 सौ रुपये, दो मोबाइल व चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम अजय उर्फ बबलू यादव पुत्र रामेश्वर निवासी पहलादपुर थाना सोरो जनपद कासगंज तथा दूसरे ने अपना नाम सन्तोष पुत्र स्व शिव नारायण निवासी मोहल्ला कटरा मठ थाना सोरो जनपद कासगंज बताया। एसपी चारु निगम ने बताया कि यह चोर उतर प्रदेश के अलग अलग जनपद बरेली, बदायूं, अलीगढ़, इटावा, कासगंज, कन्नौज, बुलंदशहर आदि जनपदों में एटीएम व घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इन्ही लोगों ने फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर में विगत 8 अप्रैल को सन्तोष पुत्र सोबरन सिंह के घर पर जेवर व नगदी चोरी करके भाग गये थे।

यह भी देखें : आईआईटियन बनने के लिए गेल उत्कर्ष सुपर 100 में सुमित को मिला प्रवेश

तथा दूसरी घटना 14 अप्रैल को पुष्पा देवी पत्नी विजय करण के सूने पड़े घर में घुसकर जेवर व नगदी पार कर दी थी। इन दोनों घटनाओं को इन्होंने कबूला है। यह लोग सुने घरों को निशाना बनाते थे व एटीएम बदल कर लोगों के खाते से पैसा निकाल कर फ्राड की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अजय उर्फ बबलू यादव पुत्र रामेश्वर निवासी पहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में 14 मुकदमे दर्ज। वही संतोष पुत्र स्व शिवनारायण निवासी मोहल्ला कटरा मठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज इन के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज है।यह लोग नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आये थे। जिनको मुखबिर की सूचना पर सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे चोरी की घटना होने से बच गई। इन दोनो अभियुक्तों पर 20_20 हजार रु का पुरुस्कार घोषित था।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर आप ने शांतिपूर्ण होकर तहसील में किया धरना प्रदर्शन,नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बरामदगी-
01 ATM एक्सिस बैंक
01 ATM बैंक ऑफ बड़ौदा
01 ATM HDFC बैंक
01 ATM स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
02 तमंचे 315 बोर
02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
02 मोबाइल फोन
01 कार (Ritz)

गिरफ्तार करने वाली टीम-
श्री प्रवीन कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0, हे0कां0 सर्वेश कुमार, हे0कां0 दीपक कुमार, हे0कां0 विजय कुमार, कां0धर्मेन्द कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 गोविन्द, कां0 ललित कुमार, कां0 नवीन कुमार, कां0 सुभाष, कां0 आकाश कुमार, कां0दुष्यन्त कुमार, कां0 ओमजी पाण्डेय, कां0 विजयकांत
श्री जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना फफूंद, उ0नि0 योगेन्द्र सिंह,का0 विपिन कुमार, का0 कपिल चौधरी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News