Home » बेटियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता _ नेहा प्रकाश

बेटियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता _ नेहा प्रकाश

by
बेटियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता _ नेहा प्रकाश

जिलाधिकारी ने मानस सभागार में कन्या जन्मोत्सव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को केक खिलाकर उपहार किया वितरण

औरैया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत समाज में वेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कन्या जन्मोत्सव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उपहार वितरण समारोह में बालिकाओं को केक खिलाया तथा उपहार वितरण करते हुए कहा कि बेटियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है तभी हम इस योजना को साकार कर सकेंगे और यह जागरूकता लानी होगी कि आज के दौर में बेटियां बेटों से कहीं भी पीछे नहीं है वह हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और अपना परचम लहराने में सफल हो रही है।

यह भी देखें : विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान

उन्होंने ने कहा कि बेटों के आगे बढ़ने से एक ही परिवार का नाम रोशन होता है जबकि बेटी के आगे बढ़ने से दो परिवारों का नाम रोशन होता हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार तथा खेल की प्रतियोगिताओं में बेटियां किसी भी मायने में पीछे नहीं है इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए की बेटियों को बचाए,पढ़ाये और आगे बढ़ाने के प्रत्येक अवसर उन्हें दें जिससे वह समाज में बराबर की भागीदार बनकर विकास में अपनी महती भूमिका अदा कर सकें। उक्त अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष कुमार, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी रीना देवी सहित स्कूली छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहीं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News