Home » समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

by
समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

फफूंद । रविवार को नगर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल ने दसवां स्थापना वर्ष धूमधाम से मनाया । विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल परिणाम वितरण एवं दसवां स्थापना वर्ष समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक पी . के . दीक्षित ने की ।

यह भी देखें : प्रधान व पंचायत सचिव की रार के चलते प्यास से तड़प रहे राहगीर

एक्सिस पब्लिक स्कूल में हुये दसवां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन कुमार नायब तहसीलदार औरैया द्वारा मां शारदे पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । विद्यालय परिवार ने आए हुए अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मां शारदे की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।बच्चों ने नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा किया गया ऑल इज वेल कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया।

विद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ अपना दसवां स्थापना वर्ष मनाया जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों , मूर्धन्य कवियों ,नगर पंचायत के सभासदों, पत्रकारों एवं अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अन्य सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि पवन कुमार ने उद्बोधन देते हुए कहा पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को कला संस्कृति के क्षेत्र में भी अध्यापक आगे बढ़ाए।

यह भी देखें : “महामाई मैया मंदिर पुस्तक का हुआ विमोचन “

विद्यालय निर्देशक श्री दीपक दीक्षित एवं सचिव अंकित दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम उपरांत विद्यालय के प्रबंधक पी. के. दीक्षित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय यूं ही लगातार उच्च शिक्षा देता रहेगा और कस्बे के बच्चों को एक नई राह दिखाता रहेगा । नगर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के सूची में शिखर पर बना रहेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक निर्मल दुबे,शिवम त्रिपाठी विजय तान्या त्रिपाठी सत्येंद्र करण एवं जोया खान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News