Home » समाजसेवी ने मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया

समाजसेवी ने मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया

by
समाजसेवी ने मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया

समाजसेवी ने मंडी समिति सचिव को समस्याओं से अवगत कराया

फफूंद । नगर के युवा समाजसेवी आसिफ राइन ने फल एवं सब्जी के व्यापारियों के साथ फफूंद नगर स्थित सब्जी,गल्ला,फल मंडी की थोक व्यापार में आने वाली समस्याओं को लेकर जिला औरैया/दिबियापुर मंडी समिति के सचिव अरुण कुमार गुप्ता से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये कहा। नगर के युवा समाजसेवी आसिफ राइन ने फल एवं सब्जीमण्डी के व्यापारियों के साथ मंडी समिति के सचिव अरुण कुमार गुप्ता से मिलकर आने वाली समस्याओं को बताया ।

यह भी देखें : सूचना विभाग से सहमति से ही प्रचार सामग्री जारी करें – जिलाधिकारी

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत फफूंद द्वारा लगवाई जा रही फफूंद मंडी दिबियापुर मंडी समिति के अंतर्गत आती है मौजूदा समय में नगर के सदर बाजार में आने के कारण आढ़तों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों से अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे बाजार में खरीदारी एवं अन्य काम से आने वाले राहगीर और दुकानदार आये दिन जाम का शिकार होते हैं। फल मंडी भी औरैया फफूंद मार्ग पर लगती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।

यह भी देखें : माहवारी में इम्युनिटी कम होने से रहती है इंफेक्शन की संभावना

इन सभी परेशानियों को देखते हुए सभी थोक व्यापार को किसी बड़ी जगह स्थान्तरित कर व्यापार को बढ़ाया जा सके जिससे कि मंडी परिषद को भी राजस्व का फायदा हो और व्यापार का विस्तार हो सके। सचिव ने जिला प्रशासन व नगर पंचायत के सहयोग से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर,इफ्तिखार हुसैन, असलम राईन,आदेश पोरवाल,परवेज राईन,अनिल कुशवाहा,अलीम राईन आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News