कंचौसी। विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचौसी गांव में शनिवार को सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा से होने वाले विकास कार्यो का सत्यापन किया गया। मनरेगा श्रमिकों के जाब कार्डों के सत्यापन किए गए और मनरेगा से होने वाले कार्यों का टीम ने सत्यापन किया। जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर विधा सिंह सेंगर ने बताया कि 2021-22 में कार्य योजना बनाकर मनरेगा योजना के तहत कराए इंटरलाकिंग, विद्यालय की बाउंड्रीवाल,विकलांग विद्यालय तक सम्पर्क मार्ग, पौधारोपण, आदि कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया।
यह भी देखें : दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव का हुआ जोरदार स्वागत
उन्होंने प्रधान को निर्देशित किया कि जुलाई के महीने के अंत बाकी बचे कार्यो को पूरा करें। इसके साथ ही मनरेगा के तहत काम करने वाले जाबकार्डों धारकों की मजदूरी भी समय से दिलवाएं जिससे उन्हें परेशान न होना पड़े। जिन श्रमिकों का मनरेगा द्वारा भुगतान नहीं हुआ है उनकी सूची भी बनाई गई। इस मौके पर ब्लॉक कोडिनेटर जयति, ग्राम प्रधान प्रमोद चौबे,पंचायत सहायक अजय गुप्ता, कुलदीप तिवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।