शिवम दुबे, इटावा: इटावा शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक मकान में शुक्रवार देर रात एक सांप दिखा तो घरवालों में हड़कंप मच गया। मकान नंबर 22 बी में रहने वाले आरएस दुबे के घर में देर रात्रि उनके बेडरूम में एक सर्प दिखाई दिया । जिसकी सूचना उनके बेटे मुकेश कुमार दुबे ने वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जनपद में एक दशक से ज्यादा समय से कार्य कर रही संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को दी। समाजसेवी सौम्य वर्मा तरुन ने रात्रि 10 बजे ही डॉ आशीष को उनके घर पहुंचाया। रात्रि में ही बेडरूम में जाकर डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो वह सर्प रात्रि में कहीं नही मिला। जिसके बाद डॉ आशीष ने उस कमरे को पूरा बन्द करा दिया जिससे घरवालों में रात्रि में सर्प का भय कम हो गया, फिर शनिवार सुबह दोबारा आकर उसी कमरे को तलाशी लेकर देखा गया तो वह कमरे में किनारे रखी सेफ के नीचे के किनारे के होल में आराम से बैठा था । जिसे सर्प मित्र डॉ आशीष ने आसानी से सेफ के नीचे से अपने विशेष उपकरण की सहायता से बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही उसे बाहर निकाल लिया,तब जाकर घरवालों ने चैन की सांस ली।
यह भी देखें…इटावा में एक साथ मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
घरवाले इतने भयभीत थे कि रात भर किसी को नींद नही आई
डॉ आशीष ने बताया कि पकड़ा गया सर्प 3 फुट का था और इसका जन्तु वैज्ञानिक नाम लाइकोडॉन आऊलिस इंडियन वोल्फ़ स्नेक है जिसे भेड़िया सांप भी कहते है यह जहरीला सर्प नही है अतः कभी ये किसी घर मे दिखाई दे तो कभी भयभीत न हों। बरसात के मौसम में सर्प बिल में पानी भरने की वजह से छोड़कर अन्य जगह घुस जाते है । या कभी भोजन की तलाश में छोटे मोटे कीड़े मकोड़े व चूहे की खुशबू सूंघकर घरों में आ जाते है। डॉ आशीष ने सर्प को सुरक्षित उसके प्रकृतिकवास में ले जाकर छोड़ दिया ।