Home » अरुणाचल की शराब सहित तस्कर को दबोचा

अरुणाचल की शराब सहित तस्कर को दबोचा

by
अरुणाचल की शराब सहित तस्कर को दबोचा
अरुणाचल की शराब सहित तस्कर को दबोचा

इटावा। इकदिल थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर भरथना रोड से कार सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसके पास से कार में 130 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश की है जिसे सस्ते दामों में खरीद कर उत्तर प्रदेश का रैपर लगाकर बेचा जाता था। अभियुक्त के पास से अवैध शराब के साथ ही कई रैपर, बार कोड, गत्ते व ढक्कन बरामद किए गए हैं।

यह भी देखें… इटावा में सोमवार को एक साथ 32 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

थाना इकदिल पुलिस द्वारा चितभवन तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार भरथना की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध शराब है। इस पर पुलिस टीम ने भरथना रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार को रुकने का इशारा करने पर चालक कार को तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने रेलवे पुल के नीचे उसको घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये हरिओम उर्फ पप्पन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम मानिकपुर भिखन ने बताया कि वह अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब मंगा कर उप्र का रेपर लगाकर बार कोड चिपका कर बेच देता है।

यह भी देखें… 5 राफेल विमानों की खेफ 29 जुलाई को भारत पहुँचेगी

तलाशी में उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुयी। थाना प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बतया कि पप्पन विभिन्न प्रान्तों से अवैध शराब का कारोबार करता है। उसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न इकदिल व बकेवर थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से 3 गत्ता शराब, 130 क्वार्टर देशी शराब, 3 बंडल रैपर सुपर कूल, एक बंडल रैपर करीना, एक बंडल रैपर मस्तीह, एक बंडल बार कोड व क्वार्टर के ढक्कन बरामद किए गए हैं।

यह भी देखें… हरियाणा की खट्टर सरकार ने गाँधी , नेहरू परिवार की संपत्तियों के जाँच के दिये आदेश

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News