Home » अयोध्या के कार सेवकों को स्मृति करेंगी सम्मानित

अयोध्या के कार सेवकों को स्मृति करेंगी सम्मानित

by
अयोध्या के कार सेवकों को स्मृति करेंगी सम्मानित

अमेठी । अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को आ रही केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अयोध्या के कार सेवकों को सम्मानित करेंगी। स्मृति ईरानी का यह दौरा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समर्पित होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपने निज निवास पर कार सेवकों को सम्मानित करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।अपने आवास पर ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगी।

रविवार दोपहर उनका काफिला लखनऊ से सीधे संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचेगा जहां श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित अखंड रामायण पाठ में सहभागिता करेंगी। उसके बाद वह देर शाम गौरीगंज के मां दुर्गन भवानी धाम पहुंचेगी जहां मंदिर में आयोजित स्वच्छ तीर्थ अभियान में शामिल होंगी। इसके बाद शाम को अपने निज निवास पर श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के कार सेवकों को सम्मानित करेंगी। इसके बाद वह जागरण कार्यक्रम में शामिल होंगी। अगले दिन 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गौरीगंज और अमेठी में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होंगी। इसके साथ ही अपने मेदन मवई आवास पर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का सजीव कार्यक्रम देखेंगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News