Home » मुस्लिम समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात

मुस्लिम समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात

by
मुस्लिम समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात

अमेठी । उत्तर प्रदेश की हाईप्राेफाइल अमेठी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का परचम लहराने के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने माेर्चा खोलते हुए मतदाताओं को साधने के क्रम में आज मुस्लिम समाज के हजारों लोगों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मेदन मवई स्थित अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम समाज के आए हुए हजारों लोगों से मुलाकात की। स्मृति ईरानी से मिल जहां मुस्लिम समाज के लोग गदगद दिखें, वहीं सभी ने एक स्वर से मोदी व योगी सरकार की नीतियों के साथ ही अमेठी में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए हुए कार्यों के लिए स्मृति ईरानी की सराहना की। इस दौरान श्रीमती ईरानी ने आए हुए लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें : जौनपुर में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत दो घायल

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि श्रीमती ईरानी पिछले चार दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं।अपने निजी आवास पर बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक करने के साथ सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आगे बताया कि आगंतुकों ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में स्मृति के प्रयास से हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि दीदी बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि आज दीदी स्मृति से मिलने बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने सांसद के आवास पर पहुंचे हैं। यह पहला मौका है जब अमेठी के मुस्लिम समाज के लोगों को इतनी बड़ी संख्या में सांसद के आवास पर सम्मान के साथ बुलाया गया है।

यह भी देखें : भाजपा 180 भी पार करने की हालत में नहीं: राहुल

अब से पहले किसी भी सांसद ने उन्हें अपने आवास पर नहीं बुलाया। इसी के साथ लोकसभा सोशल मीडिया वालिंटियर मीट में दीदी स्मृति शामिल हुई।
गौरतलब है कि विगत लोक सभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने यह सीट राहुल गांधी से छीन ली थी।आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर दिया। अभी तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार का ऐलान नही किया गया।अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के मुकाबले उम्मीदवार बनाती है या गैर गांधी को मौका देगी।फिलहाल राहुल गांधी केरल के वायनाड से उम्मीदवार घोषित किए गए है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News