Smog on relief, 2 new corona positives found in Auraiya

उत्तर प्रदेश

राहत पर धुंध, औरैया में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

By

May 03, 2020

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

खबर औरैया जिले से है, यहां रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आए हैं। औरैया जिले के विकास खण्ड एरवाकटरा के ग्राम रमपुरा में पिछले दिनों हॉटस्पॉट अहमदाबाद एवं इंदौर से आए चार लोगों में से दो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जानकारी पर गांव में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने गांव में संक्रमण रोकने के लिए एतिहात बरतते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया है, पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, सभी को घर में ही रहने को कहा गया है।

बता दें ग्रामीणों ने इंदौर अहमदाबाद से युवकों के आने की सूचना सीएचसी एरवाकटरा पर दी थी। इसके बाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार, डॉक्टर एसपी सिंह की अगुवाई में चिकित्सकीय टीम ने गांव पहुंचकर सभी चारों लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल औरैया भेजा था। डाक्टरों के मुताबिक चारों को तेज बुखार एवं कोल्ड फीवर के चलते कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका में जिला चिकित्सालय जांच एवं उपचार के लिए भेजा गया था । रविवार को इनमें से इंदौर से आए दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इंदौर से आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनकी कांट्रैक्ट हिस्ट्री पता कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग घरों में ही रहें, यदि कोई बाहर से आता है तो यह निगरानी करें कि वह अगले 21 दिन घर पर ही रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सूचना हमारे कंट्रोल रूम में दें।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR