Home » स्लग- वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

स्लग- वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

by
स्लग- वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

स्लग- वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

  • फर्जी वोटरों पर लगाम लगाने की कवायद

उन्नाव से खबर है, यहां चुनाव आयोग ने आज से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान चलाया जा रहा है । आपको बता दें की इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है । माना जा रहा है की इससे आयोग को डुप्लीकेट को रोकने में मदद मिलेगी । वहीं वोटर कार्ड जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे और एडीएम नरेंद्र सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वंदना भी की गई । वहीं आधार वोटर कार्ड लिंक करने के इस कार्यक्रम में मतदाता भी शामिल हुए और अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड से जुड़ते और उसकी फॉर्मेलिटी पूरी करते नजर आए । एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया की मतदाता सूची में आधार कार्ड नंबर जोड़ने का काम 1 अगस्त से प्रारंभ हुआ है,

यह भी देखें: उन्नाव में कक्षा तीन की छात्रा को पीटने पर शिक्षामित्र पर एफआईआर, हेडमास्टर सस्पेंड

सभी लोगों का वोटर कार्ड का सूची में आधार नंबर जोड़ दिया जाए, इसके लिए फॉर्म 6 बी सभी बीएलओ घर-घर जाकर कलेक्ट करेंगे । एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया की इसके अतिरिक्त 7 और 21 तारीख को विशेष अभियान चलाकर बीएलओ बूथ पर उपस्थित रहेंगे सामान्य दिनों में घर-घर जाकर बीएलओ एकत्र करेंगे, इसके लिए सुपरवाइजर भी लगाया गया है । एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया की आरओ, एआरओ सभी लोग इस अभियान में लगे हुए हैं, विशेष बात इसमें यह है कि जो या कार्य स्वैच्छिक है अगर कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड नहीं देगा तो उसका नाम नहीं काटा जाएगा, अपनी इच्छा के अनुसार आधार कार्ड लगा सकता है । एडीएम ने बताया की निर्वाचन आयोग की मंशा यह है कि हंड्रेड परसेंट फीडिंग जाए और जो भी आधार नंबर होंगे वह गोपनीय रखे जाएंगे ।

यह भी देखें: उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News