औरैया। कानपुर-इटावा हाईवे पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे शताब्दी ट्रेवल्स की बस वाहन के ओवरटेक में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक और उसके सहयोगी को ज्यादा चोटें आईं। आठ सवारियां घायल हुईं। बस से सभी को बाहर निकाला गया।जानकारी पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम सहित पुलिस पहुंच गई। औरैया क्षेत्र के करमपुर गांव के पास हादसा हुआ।
यह भी देखें : पत्नी को ब्लैकमेल करने वाला जेल की सीखचों के पीछे
जयपुर से कानपुर की ओर जा रही बस में लगभग 30 यात्री सवार बताए गए। हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से सभी अपनी सीट पर ही फंस गए। बचाव-बचाव का शोर मचने पर लोग पहुंचे।हादसे का पता लगने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करने का प्रयास शुरू कराया। अजीतमल पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। दो एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई जनहानि नहीं है।