Home » नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू

नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू

by
नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू
नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू

इटावा। सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के ट्रामा एवं इमर्जेंसी सेन्टर के प्रथम तल पर नींद की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए स्लीप लैबोरेटरी स्थापित की गई है। स्लीप लैबोरेटरी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जाने माने न्यूरोसर्जन प्रो डॉ राजकुमार ने किया।

इस अवसर पर स्लीप एपनिया सिन्ड्रोम पर एकदिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें नींद संबधी विकारों के प्रबंधन एवं निदान पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजकुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोग मानसिक बीमारियों एवं डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण लोगों का ज्यादा समय घरों में रहने को मजबूर होना, लम्बे समय तक टेलिविजन, लैपटाॅप, मोबाइल जैसे उपकरणों पर समय बिताना प्रमुख है। इसके कारण नींद की समस्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

लगभग एक तिहाई जनसंख्या किसी न किसी कारण से निद्रा सम्बन्धित रोगों से ग्रसित है जिसमें स्लीप एपनिया, इनसोमनिया, नारकोसेप्सी, हाइपर सोमानिया आदि प्रमुख है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि प्रत्येक व्यक्ति निश्चित रूप से पर्याप्त एवं नियमित नींद ले ताकि मस्तिष्क एवं शरीर में स्फूर्ति रहे। उन्होंने कहा कि निद्रा सम्बन्धित बीमारियों को देखते हुए जल्दी ही अस्पताल प्रशासन द्वारा आने वाले समय में प्रत्येक बुधवार को स्लीप ओपीडी भी चलाया जायेगा ताकि निद्रा सम्बन्धित रोगों की जाॅच एवं इलाज किया जा सके।

यह भी देखें : आज हर धड़कन और श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर

स्लीप लैबोरेटरी की प्रभारी अधिकारी डा अनामिका सिंह ने बताया कि नींद सम्बन्धी बढ़ती समस्याओं को देखते हुए कुलपति महोदय के निर्देशन में स्लीप लैबोरेटरी की स्थापना की गयी है। इसमें निद्रा रोगों की जाॅच करने के बाद बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अन्य विभागों जैसे मनोचिकित्सा विभाग, न्यूरो विभाग आदि में रेफर किया जायेगा। डा अनामिका ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में नींद संबंधित बीमारियों में इजाफा हुआ है।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा आदेश कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक डा एसपी सिंह, स्लीप लैबोरेटरी की प्रभारी अधिकारी डा अनामिका सिंह, डा आई के शर्मा, डा नरेश पाल सिंह, डा अमित कान्त सिंह, डा अमित सिंह तथा विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : खुशखबरी- सैफई विश्वविद्यालय में विश्व की प्रथम एलोवैदिक औषधी आरएनबी के कोविड-19 मरीजों में सकारात्मक परिणाम

नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू
नींद की बीमारियों के लिए सैफई विश्वविद्यालय में स्लीप लैबोरेटरी शुरू

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News