Skirmish between China and India; India also opened air firing in response to firing from China

दिल्ली

चीन और भारत के बीच झड़प, चीन से फायरिंग का जबाब में भारत ने भी की हवाई फायरिंग

By

September 08, 2020

चीन उकसावे की कर रहा कार्रवाई

लद्दाख़: पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर पर बातचीत की जा रही है। इस बीच चीन की ओर से भारतीय चौकी की तरफ गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह किया। इस घटना के बाद चीन ने भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगाया है। चीन के इस बयान पर भारतीय सेना ने जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, चीन आगे बढ़ने के लिए लगातार उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है, जबकि भारत LAC पर तनाव की स्थिति को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय सेना ने किसी भी स्तर पर एलएसी पार नहीं किया और फायरिंग सहित किसी भी आक्रामकता का इस्तेमाल नहीं किया।

यह भी देखें…प्रेम प्रसंग में युवक को गोली मारी अस्पताल में मौत आरोपी के पैर में भी लगी गोली

भारतीय सेना ने कहा,  चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सैन्य और राजनयिक पर बातचीत के बीच समझौते का उल्लंघन कर रहा है और आक्रमक युद्धाभ्यास कर रहा है। गंभीर उकसावे के बावजूद भारतीय सैनिकों ने संयम का प्रयोग करते हुए परिपक्व और जिम्मेदार तरीके से व्यवहार किया। भारतीय सेना ने कहा कि हम शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हालांकि हर कीमत पर राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं। चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड का बयान उनके घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को गुमराह करने का एक प्रयास है।

यह भी देखें…अवैध शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ा

बयान में कहा गया कि 7 सितंबर 2020 को पीएलए सैनिकों ने हमारे एक फॉरवर्ड पोजिशन पर कब्जा करने की कोशिश की, जब हमारे सैनिकों ने चीनी जवानों का मुकाबला किया तो उन्होंने हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। सैनिकों को डराने की कोशिश की, हालांकि गंभीर उकसावे के बावजूद हमारे सैनिकों ने बड़े संयम का परिचय दिया और परिपक्वता दिखाते हुए जिम्मेदार तरीके से व्यवहार किया।’ दरअसल, पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी तट के करीब शेनपाओ पर्वत के पास चीनी सेना ने फायरिंग की, जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी फायरिंग की। घटना पर चीन ने आरोप लगाया कि पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने एलएसी का उल्लंघन कर फायरिंग की ।