औरैया। अछल्दा बीआरसी सभागार मे खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार के निर्देशन में अछल्दा ब्लॉक के प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निपुण एसेसमेंट टेस्ट संबंधित दो शिफ्टों मे बैठक की। बैठक में मौजूद प्रधानाध्यापको को निपुण एसेसमेंट टेस्ट से संबंधित बताया कि नोडल संकुल व शिक्षक संकुल के माध्यम से परीक्षा के एक दिन पूर्व सीलबंद प्रश्न पत्र सभी स्कूलों में पहुँच जायेगे।परीक्षा में ओएमआर सीट का प्रयोग होगा।छात्र छात्राओं को ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
यह भी देखें : श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और चढ़ावे के टूटे रिकॉर्ड
60 मिंट मैं बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने के बाद 20 मिनट का समय ओएमआर सीट पर गोले भरने के लिए दिया जाएगा।ओएमआर शीट को सरल ऐप के माध्यम से मौजूद शिक्षकों द्वारा स्कैन किया जाएगा।इसके लिए 2 घण्टे का समय दिया जायेगा।और ओएमआर शीट सकैन करने के बाद विद्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी।और सभी प्रधानाध्यापको को निर्देश दिए गए कि शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का इस टेस्ट में प्रतिभाग करना सुनिश्चित कराए। निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा 11 व 12 सिंतबर को होगी।