Site icon Tejas khabar

आगरा में गणेश विसर्जन के दौरान छह युवक डूबे, तीन को बचाया

आगरा में गणेश विसर्जन के दौरान छह युवक डूबे, तीन को बचाया

आगरा में गणेश विसर्जन के दौरान छह युवक डूबे, तीन को बचाया

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार को गणेश विसर्जन के दौरान यमुना नदी में छह युवकों के डूबने की आशंका है हालांकि इनमे से तीन को बचा लिया गया है। पुलिस अभी आधिकारिक रूप से डूबे युवकों की संख्या बताने में असमर्थ है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छह युवक नदी में उतरे थे। सभी गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तैराक युवाओं ने तीन युवकों को तुरंत ही बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन पहुंच से इतनी दूर चले गए कि उनका कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई, जो युवकों की तलाश कर रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। गणेश विसर्जन को लेकर सुबह से घाटों पर भीड़ थी।

यह भी देखें : श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये

शाम तक अधिकांश घाटों पर विसर्जन शांतिपूर्वक निपट गया, मगर, न्यू आगरा के खासपुरा गांव के पास शाम को प्रतिमा विसर्जन के समय कुछ युवक यमुना नदी में उतर गए। अंदर जाने पर युवक डूबने लगे। तीन युवकों को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन तीन गहरे पानी में फंस गए। उनके डूबने पर चीख-पुकार मच गई। गांव वाले भी आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोर और फायर ब्रिगेड को बुला लिया। बचाव कार्य जारी है। अंधेरा होने के चलते इसमें परेशानी आ रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन लोग डूब गए हैं, जबकि तीन को गोताखोरों ने बचा लिया।
अपर पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि विसर्जन के दौरान कुछ युवकों की डूबने की सूचना मिली। बचाव ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कितने युवक डूबे हैं, इसकी अभी सही जानकारी नहीं हो पा रही है।

Exit mobile version