तेजस ख़बर

भागवत कथा में पांच महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले छह लोगों को भेजा जेल

भागवत कथा में पांच महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले छह लोगों को भेजा जेल

भागवत कथा में पांच महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले छह लोगों को भेजा जेल

तीन आरोपियों को पुलिस ने टूंडला से गिया था गिरफ्तार

अयाना। कस्बा के कौशल्या वाटिका में चल रही भागवत में रविवार देर शाम को आरती के दौरान धक्का मुक्की के बीच पांच महिलाओं के जेवर छीनने के मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह को जेल भेजा है। मामले में पुलिस ने सोमवार शाम को पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ के आधार पर टूंडला से कार चालक व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है। अयाना के ग्राम प्रधान छोटे लाल गुप्ता द्वारा कौशल्या वाटिका में भागवत कथा करवाई जा रही है। रविवार शाम को कृष्ण जन्म के दौरान प्रेमा देवी, राधिका की जंजीर, माया देवी, कमलेश कुमारी व रीमा परिहार के मंगल सूत्र छिन गए। मामले में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

यह भी देखें : रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार ने परिणाम से पहले मानी हार

पूछताछ के दौरान पकड़ी गईं महिलाओं ने अपना नाम फिरोजाबाद के धोबी मोहल्ला निवासी रेशमा, दीपिका, लक्ष्मी बताया। महिलाओं द्वारा दी गई घटना में शामिल साथियों की जानकारी पर एसआई सुरेंद्र सिंह ने टीम के साथ टूंडला से आगरा के पृथ्वीराज फाटक जगदीशपुरा निवासी बब्बी उर्फ आराध्या, दुर्गा व फतेहपुर सीकरी के वनी इसराइल निवासी कार चालक अजहर उर्फ सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह समूह बनाकर धार्मिक कार्यक्रम, मेला, बाजारों में टप्पेबाजी करते थे। भागवत कथा की जानकारी होने पर वह अयाना में टप्पेबाजी करने आईं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Exit mobile version