Home देशदिल्ली छह मिनट पहले पता चल जाएगा बिजली कहां गिरेगी

छह मिनट पहले पता चल जाएगा बिजली कहां गिरेगी

by
छह मिनट पहले पता चल जाएगा बिजली कहां गिरेगी
छह मिनट पहले पता चल जाएगा बिजली कहां गिरेगी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से छह मिनट पहले ही उसके स्थान के बारे में लोगों तक सूचना पहुंच जाएगी।

यह भी देखें : देश में 201 दिन बाद 20 हजार से नीचे आए कोरोना के नए मामले,फिर एक दिन में एक करोड़ लोगों को लगे

श्री शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 17वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने कई बड़े काम किए हैं, जिससे जानमाल की हानि रोकने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनडीएमए ने कई बहुत अच्छी पहल की हैं। ऐसी एक पहल से अब बिजली गिरने के स्थान के बारे में छह मिनट पहले पता लग जायेगा।

यह भी देखें : कॉम्पैक टेलीविजन 13,999 रुपए की किफायती कीमत पर भारतीय बाज़ार में

उन्होंने कहा कि बड़े क्षेत्र में इस प्रकार की घटना के बारे में पूर्वानुमान कुछ घंटे पहले जारी किया जा सकता है। इसके बारे में लोगों को आगाह किया जा सकता है ताकि वे समय रहते अपनी सुरक्षा कर सकें। अगर समय रहते ऐसी चेतावनी हो सके और उस पर अमल होने लगे तो आकाशीय बिजली से काफी जानें बचाई जा सकती हैं। अमित शाह ने कहा कि अन्य आपदाओं की तरह शीतलहर और भीषण गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए भी कार्य योजना बनायी गई है।

You may also like

Leave a Comment