तेजस ख़बर

जेल में बंद भाईयो की कलाईयों पर बहनों ने बांधी राखी

जेल में बंद भाईयो की कलाईयों पर बहनों ने बांधी राखी

जेल में बंद भाईयो की कलाईयों पर बहनों ने बांधी राखी

जालौन । खबर जालौन से है जहां रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जिला कारागार में पूरे दिन बहनों की आवाजाही बनी रही। करीब 500 बहनों ने जेल पहुंचकर वहां बंद अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी और तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर जेल स्टाफ ने बहनों को राखी, टीका, मिठाई व थाली मुहैया कराई। एहतियात के तौर पर जेल के गेट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रही।

यह भी देखें : वीरांगना अवंती बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई

बतादेकि हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर जिला कारागार में काफी उत्साह रहा। सोमवार को उरई कारागार में भी पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया। दूर-दूर से बहने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आई। जिनका जेल अधीक्षक नीरज देव की अगुवाई में जेल स्टाफ ने पूरा ख्याल रखा। जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने आने वाली करीब 500 बहनों को अंदर प्रवेश दिया गया और उनको जेल स्टाफ की तरफ से राखी टीका मिठाई व पूजा के लिए थाली दी गई।

Exit mobile version