तेजस ख़बर

राखी पर किडनी देकर बहिन ने बचाई भाई की जान

राखी पर किडनी देकर बहिन ने बचाई भाई की जान
राखी पर किडनी देकर बहिन ने बचाई भाई की जान

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझूनूं जिले के खेतड़ी नगर में रक्षाबंधन पर एक बहन ने छोटे भाई को अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई हैं।

खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा गांव की महिला ने रक्षाबंधन से महज चार दिन पहले अपने छोटे भाई को किडनी देकर उसे बचा लिया। दोनों ने रक्षाबंधन का पर्व भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ही मनाया। इस मौके बहन ने अपने भाई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी देखें : रेलवे, सड़क, बिजली, शहरी विकास, बंदरगाह,गैस एवं तेल ,वेयरहाउस जैसे क्षेत्रों में चार वर्षाें में सरकारी संपत्तियों के मुद्रीकरण से छह लाख करोड़ जुटाने की तैयारी

खेतड़ी की गुड्डी देवी (49) ने अपने छोटे भाई खुडाना महेंद्रगढ़ निवासी सुंदर सिंह (47) को किडनी दी है। गुड्डी देवी ने बताया कि सुंदरसिंह की तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच में पता चला कि दोनों किडनी खराब हैं। जल्द ही नहीं बदली तो भाई की जान को खतरा हो सकता है। इस पर गुड्डी देवी ने 19 अगस्त को अपने भाई को किडनी देकर उसकी जान बचा ली।

यह भी देखें : अयोध्या समेत पांच जिलों में होंगे ‘कल्याण सिंह मार्ग’

Exit mobile version