Tejas khabar

भाभी व ननद ने जीती कोरोना से जंग, एक नया मरीज मिला

भाभी व ननद ने जीती कोरोना से जंग
भाभी व ननद ने जीती कोरोना से जंग

औरैया में कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या हुई एक सैकड़ा
अब जिले में एक्टिव केस बचे सिर्फ 10

औरैया। जिले में मंगलवार को भाभी व ननद के कोरोना जंग जीतने से जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 100 हो गयी है, वहीं जिले में आज एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की कुल संख्या 112 हो गयी है।

यह भी देखें… औरैया में हास्पिटल स्टाफ के भी लिये जाएं सैम्पल

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर मंगलवार को कस्बा बिधूना के मोहल्ला पुराना बिधूना निवासी 35 वर्षीय भाभी व उसकी 22 वर्षीय ननद को कोविड एल वन हाॅस्पिटल से छुट्टी देकर घर के रवाना कर दिया है। यह दोनों नगर पंचायत बिधूना के सफाई कर्मी की संपर्की थीं।

यह भी देखें… औरैया में बड़े बकायेदारों से अमीनों के जरिए होगी वसूली

उन्होंने बताया कि आज शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजीटिव भी आयी है। उक्त महिला लखनऊ में अपने बच्चे के इलाज के लिए गयी थी जहां पर उसे कोरोना जांच कराने को कहा गया था, उसने औरैया लौटकर अपनी व बच्चे की रैंडम जांच करायी थी जिसमें बच्चा निगेटिव व मां पाॅजीटिव आयी है जिससे जिले में कोरोना पाॅजीटिव की कुल संख्या 112 हो गयी है।

यह भी देखें… कुंडेश्वर धाम मंदिर जल्द बनेगा पर्यटक स्थल

99 सैंपल और जांच के भेजे गए

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जनपद में कुल 99 सैंपल लेकर जांच के लिये लैब में भेज दिए गये है। आंकड़ों की बात की जाये तो अब तक जनपद में कुल 6989 सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 6525 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जबकि 336 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

यह भी देखें… गोली मारकर दंपति के साथ लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोचा

अब तक जनपद के कुल 112 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से अब तक कुल 100 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, 02 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में मात्र 10 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस में से 6 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में भर्ती है, शेष का अन्य शहरों में उपचार चल रहा है।

यह भी देखें… प्रदेश में अपराधियों की अब ख़ैर नहीं, इस हफ्ते 127 हथियार लाइसेंस किए गए सस्पेंड

Exit mobile version