तेजस ख़बर

साहब अमान्य विद्यालयों पर कसें शिकंजा

साहब अमान्य विद्यालयों पर कसें शिकंजा
साहब अमान्य विद्यालयों पर कसें शिकंजा

इटावा। जनपद में सीबीएसई बोर्ड के नाम पर फर्जी रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के विरुद्ध इटावा सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए लिखित रूप से शिकायत की है। शिकायत में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे ऐसे फर्जी स्कूलों पर कार्यवाही करने, अभिभावकों की जेब कटने व बड़ी संख्या में बच्चों के भविष्य को बचाने की अपील की गई है। 

यह भी देखें :शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें: एसडीएम

एसोसिएशन के अध्यक्ष व एसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव, संरक्षकगणों हरिकिशोर तिवारी, शिवप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अतिवीर सिंह यादव, सचिव प्रदीप पांडे, उपाध्यक्ष सतीश यादव व उप सचिव शिवकिशोर दुवे के हस्ताक्षरों द्वारा इस शिकायती ज्ञापन में कहा गया है कि, जनपद में वर्तमान में कुल 31 विद्यालयों को ही सीबीएसई बोर्ड ने अपनी मान्यता दी है, जिनकी सूची सीबीएसई बोर्ड की अधिकृत वेवसाईट पर भी उपलब्ध है। लिखित शिकायत में जिलाधिकारी को अवगत गया है कि, जिले में संचालित अनेक विद्यालय जो सीबीएसई से मान्यता और सम्बद्धता न होने के बावजूद भी अपने विद्यालय की मान्यता का झूठा प्रचार कर अभिभावकों और छात्रों को लगातार भृमित करने के साथ अपने विद्यालय में प्रवेश ले रहे है और फीस भी वसूल रहे है।

यह भी देखें :इटावा में आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने में दो भाई गिरफ्तार

कई विद्यालय तो ऐसे भी हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई मान्यता ही नही है फिर भी वे जनपद में बच्चों का भविष्य विगाड़ रहे है ।वर्तमान में उप्र सरकार ने अभी तक किसी भी नये विद्यालय खोलने हेतु के लिये सीबीएसई बोर्ड से मान्यता लेने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र तक नहीं दिया है।
एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला लाने और अभिभावकों व छात्रों को सचेत करने के लिए जिले के सीबीएसई बोर्ड से विधिवत मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची प्रकाशित कर सभी से अपील की है कि, सूची में दर्ज इन 31 स्कूलों के अलावा किसी भी अन्य फर्जी सीबीएससी स्कूल में कदापि भ्रमित होकर प्रवेश न लें

यह भी देखें :बच्चों की देखभाल और अच्छी शिक्षा के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

Exit mobile version