Home » एक साथ 8 फोटोग्राफरों को जान से धोना पड़ा था हाथ, साथियों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

एक साथ 8 फोटोग्राफरों को जान से धोना पड़ा था हाथ, साथियों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

by
एक साथ 8 फोटोग्राफरों को जान से धोना पड़ा था हाथ, साथियों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
एक साथ 8 फोटोग्राफरों को जान से धोना पड़ा था हाथ, साथियों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
  • प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग उठाई
  • इटावा में पिछले दिनों हुआ था दर्दनाक हादसा
  • सैफई इलाके में सड़क हादसे में गई थी फोटोग्राफरों की जान
  • कार सवार फोटोग्राफरों की डीसीएम से भिड़ंत में हुई थी मौत

इटावा | इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला राठौर के समीप पिछले दिनों सड़क हादसे में 8 फोटोग्राफरों की मौत की घटना से जिले के फोटोग्राफरों के साथ तमाम परिवारों में शोक पसरा हुआ है। जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन इटावा ने कैंडल मार्च निकालकर अपने साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।फोटोग्राफरों ने हादसे में जान गंवाने वाले फोटोग्राफरों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग शासन से की है।
आपको बता दें कि ये तस्वीरें इटावा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र की हैं |

यह भी जिला पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

जहां पर साबित गंज एसएन स्टूडियो, चौधरी स्टूडियो से नगला राठौर के समीप सड़क हादसे में आठ फोटोग्राफरों की मृत्यु हो जाने के बाद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने शोक व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। शहर के विभिन्न चौराहों से होता हुआ शास्त्री चौराहे पर जाकर इस कैंडल मार्च का समापन किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि इटावा मैनपुरी मार्ग पर फोटोग्राफरों को लेकर जा रही कार डीसीएम से टकरा गई थी। इस हादसे में कार सवार इटावा के 8 फोटोग्राफरों की मौत हो गई थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News