Home » जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में जुटे साइलेंट हीरो…

जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में जुटे साइलेंट हीरो…

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया नगर के 11 बेहद जरूरतमंदों को हाथ ठेला व सब्जियां फ्री देकर संघ कार्यकर्ताओं ने रोजगार से जोड़ा
औरैया: कोविड-19 का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है, लॉक डाउन का तीसरा चरण जारी है ऐसे में सबसे ज्यादा वे लोग परेशान हैं जो रोज कमा कर खाते हैं। परिवार का गुजारा चलाने के लिए कई लोगों के सामने छोटा-मोटा रोजगार करने तक के लिए पैसे नहीं हैं। औरैया में ऐसे लोगों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सुन ली है। संघ कार्यकर्ता उनके लिए साइलेंट हीरो बनकर आए हैं। सोमवार को 11बेहद जरूरतमंद परिवारों के मुखिया संघ कार्यकर्ताओं ने हाथ ठेला व सब्जियों की व्यवस्था कर रोजगार कर जीवन यापन करने का अवसर मुहैया कराया तो उनके चेहरे पर खुशी के भाव तैर गए।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक पीयूष कुमार,सीनू, रामबाबू, जीवाराम, पंकज वीरेंद्र विष्णु, संघ कार्यकर्ता कन्हैया लाल गुप्त, डाक्टर हरी बाबू गुप्त,पवन मोहित, विमल, संदीप आदि की मौजूदगी में 11 लोगों को हरी सब्जियों का ठेला सौंप कर जीविकोपार्जन करने के लिए संघ कार्यालय निहाल कुटी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी के लिए हाथ ठेला व पर्याप्त सब्जियों की व्यवस्था संघ कार्यकर्ताओं की ओर से निशुल्क की गई। रोजगार से जुड़कर यह सभी लोग बेहद प्रसन्न नजर आए इनका कहना था कि वे इस संकट के दौर में अब अपने परिवार का बेहतरी के साथ भरण पोषण कर सकेंगे। जिला प्रचारक पीयूष कुमार ने बताया कि लहसुन प्याज छोड़कर सभी सब्जियां व ठेले की व्यवस्था सेवा भारती प्रकल्प के तहत की गई है, और जरूरतमंदों को इस तरह की सुविधा देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News