Home » रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू

रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू

by
रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू

रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू

  • अनशन को भारी जनसमर्थन

दिबियापुर। सोमवार से फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर में पुरानी ट्रेनों की मांग को लेकर समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शिक्षक दिवस के अवसर शुरू हो गया,जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तबतक मौन अनशन जारी रहेगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं जनपद के आला अधिकारियों व रेलवे को लिखित अवगत कराते हुए बताया कि फफूंद रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली गाड़ियों का ठहराव था जिसको कोरोना का में समाप्त कर दिया गया ,जो अभी तक चालू नहीं की गई है उनकी मांग है कि जोधपुर हावड़ा मुरी, आभा उद्यान एक्सप्रेस लिंक देहरादून एक्सप्रेस एवं फफूंद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर किया जाय तथा आगरा से इटावा चलाई जाने वाली इंटरसिटी सवारी गाड़ी का फफूंद रेलवे स्टेशन पर ठहराव आदि मांगों को लेकर मौन आमरण अनशन प्रारंभ शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि रेल प्रशासन ने पूर्व में कई वादे किए हैं कि पूर्व में चलने वाली ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ कर दिया जाएगा लेकिन आज तक उन ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा सका जिनको फ्फूंद रेलवे स्टेशन से बंद कर दिया

यह भी देखें: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं

गया वहीं फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली कानपुर फफूंद इंटरसिटी को बढ़ाकर इटावा कर दिया गया लेकिन आगरा से इटावा चलने वाली इंटरसिटी को फ्यूंद तक नहीं करने पर आम जनमानस को भारी पीड़ा है। बताते चलें कि फफूंद रेलवे स्टेशन जनपद औरैया का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जो प्रथम श्रेणी का स्थापित है लेकिन प्रथम श्रेणी होने के बावजूद भी गाड़ियों का ठहराव ना होने से यहां पर यात्रियों को मायूस होना पड़ता है जबकि भारत के सबसे बड़े महान नवरत्न प्लांट एनटीपीसी गेस्ट पाता पेट्रोकेमिकल्स आदि प्लांट यहां पर मौजूद है जिसमें कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी देश के कोने-कोने से आते हैं लेकिन उनको आने जाने के लिए बगल के जनपद कानपुर या इटावा उतरना पड़ता है और वहां से व्यक्तिगत साधनों के साथ दिबियापुर फ्लूद आना पड़ता है । मौन आमरण अनशन का समर्थन करने वालो में डाक्टर कप्तान सिंह पाल,व्यापारी नेता संतोष सोनी,नवीन गणेश पोरवाल,अमित पोरवाल,प्रो आलोक यादव आदि लोगो ने जाकर सहयोग किया। रेलवे परिसर में मौन आमरण अनशन को देखते हुए फफूंद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस,एलआईयू अधिकारी मौजूद रहे। पिछड़ा के अनशन को भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है

यह भी देखें: एसपी ने दिखाई मानवीय संवेदना,घायलों को पहुंचाया अस्पताल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News