Home » सिद्धू के फिर बगावती तेवर, कहा ईंट से ईंट बजा देंगे

सिद्धू के फिर बगावती तेवर, कहा ईंट से ईंट बजा देंगे

by
सिद्धू के फिर बगावती तेवर, कहा ईंट से ईंट बजा देंगे
सिद्धू के फिर बगावती तेवर, कहा ईंट से ईंट बजा देंगे

सिद्धू के सलाहकार माली का भी इस्तीफा

अमृतसर । पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच शुरू हुआ विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आया है। नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद महीने पहले शुरू हुए इस विवाद का अंत माना जा रहा था, लेकिन एक बाद फिर ये विवाद वहीं पहुंच गया जहां से शुरू हुआ था। 

यह भी देखें : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे। वहीं सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पार्टी आलाकमान ने सिद्धू से माली को पद से बर्खास्त करने के लिए कहा था।

यह भी देखें : उद्यमियों के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे-अभिमन्यु गुप्ता

प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने कार्यकारी अध्यक्षों और सलाहकारों को नियुक्त किया था, जिनपर बवाल हुआ था। माली ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा कोई जानी नुकसान होता है तो इसके लिए ये नेता जिम्मेदार होंगे।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान से हजारों किसानों को मिलेगी राहत, जानिए किन्हें होगा फायदा

माली ने लिखा है, ‘वह पंजाब लंबे समय से धार्मिक अल्पसंख्यकों, उत्पीड़ित लोगों, मानवाधिकारों, लोकतंत्र और संघीय ढांचे के लिए लड़ रहे हैं।’ माली मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना करने के अलावा कश्मीर पर विवादित बयान और इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने को लेकर निशाने पर आ गए थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News