Tejas khabar

केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचर के धरने में सिद्धू हुए शामिल, जमकर बोला हमला

केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचर के धरने में सिद्धू हुए शामिल, जमकर बोला हमला
केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचर के धरने में सिद्धू हुए शामिल, जमकर बोला हमला

नई दिल्ली। पंजाब में अगले कुछ महीनों विधानसभा के चुनाव है, ऐसे में प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस अपने विरोधियों को लगातार चित्त करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को जमकर घेरा और उनके चुनावी वादों पर तीखे सवाल उठाए। दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर स्थायी नौकरी की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे हैं।

यह भी देखें : देश की सुरक्षा और प्रगति में योगदान दें एमएसएमई: राजनाथ

उनका साथ देने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू भी धरने में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया। सिद्धू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली शिक्षा मॉडल और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। सिद्धू के इस कदम को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि यहां 22,000 गेस्ट टीचर मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने पिछले महीने पंजाब के मोहाली में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए केजरीवाल की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों को लुभाने के लिए आने से पहले आपको पहले अपने राज्य के मुद्दों को सुलझाना चाहिए। 

Exit mobile version