Tejas khabar

प्यार और रोमांस से भरपूर सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर का म्यूजिक वीडियो ‘होने लगा तुमसे प्यार’ रिलीज

प्यार और रोमांस से भरपूर सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर का म्यूजिक वीडियो 'होने लगा तुमसे प्यार' रिलीज
प्यार और रोमांस से भरपूर सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर का म्यूजिक वीडियो ‘होने लगा तुमसे प्यार’ रिलीज

मुंबई। सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर की जोड़ी वाला बहुप्रतीक्षित संगीत वीडियो ‘होने लगा तुमसे प्यार’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना प्यार और रोमांस से भरपूर हैं। गायक अभि दत्त द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस संगीत वीडियो में एक बार फिर अवनीत और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नज़र आए। इस गाने में सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर के साथ अश्मित पटेल भी दिखाई देंगे।

अवनीत कौर ने कहा, “यह गाना वास्तव में मेरे लिए बहुत ही ख़ास है, मैं हमेशा से दर्शकों के समक्ष कुछ नया करना चाहती थी। सिद्धार्थ, अश्मित पटेल और अभि दत्त के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा।”

यह भी देखें : कृति सेनन की फिल्म मिमी का ट्रेलर आउट, जानिए कब आएगी पूरी फिल्म

सिद्धार्थ निगम ने कहा, “यह गीत बहुत ही सुन्दर हैं। इस गाने का कॉन्सेप्ट जब मैंने पहली बार सुना तो मैं प्रभावित हुआ। मुझे लगता हैं की ‘होने लगा तुमसे प्यार’ इस वीडियो के जरिये मेरे और अवनीत के एक साथ आने का यह बहुत ही अच्छा मौका हैं।”

गौरतलब है कि नदीम अख्तर और नितिन एफसीपी द्वारा निर्देशित इस गाने को अभी दत्त ने स्वरबद्ध किया हैं और शेखर अस्तित्व ने लिखा है। यह गाना विक्रम मोंट्रोस द्वारा कंपोज़्ड किया गया है और म्यूजिक वीडियो का निर्माण वर्षा कुकरेजा तथा बिलाइव म्यूजिक के लेबल के तहत किया गया है। ट्रैक महेश कुकरेजा द्वारा बनाया गया है और बीलाइव म्यूजिक, संजय कुकरेजा और रेमो डिसूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया है।यह गाना अब बीलाइव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह भी देखें : अक्षरा सिंह के गाना ‘फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2’ की धूम,अब तक मिले तीन मिलियन व्‍यूज

कदर न जानी में धमाल मचा रही मंजुल-रूमान की जोड़ी

अभिनेता मंजुल खट्टर और अभिनेत्री रूमान अहमद की जोड़ी का नया गाना कदर न जानी रिलीज हो गया है।
मंजुल खट्टर और रूमान अहमद की जोड़ी के नये गाने कदर न जानी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यह गाना एक रोमांटिक मेलोडी सांग है, जिसके निर्माता राज जायसवाल है जबकि निर्देशक विकास के चन्डेल है। गाने का लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज़ संजीव चतुर्वेदी ने तैयार किया है।सोनू कक्कड़ ने इस गाने को अपनी सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है।

रूमान अहमद ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।निर्माता राज जयसवाल ने कहा कि वह अपनी सफतला को श्रेय अपने दर्शको को देते है जो उनके द्वारा बनाये गये सभी अलबम को पसंद करते हैं।

यह भी देखें : अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज

Exit mobile version