मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी पत्नी कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पसंद आयी है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ प्रदर्शित हो गयी है।सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में अपनी पत्नी कियारा की परफॉर्मेंस की तारीफ की है।
यह भी देखें : आदिपुरूष पर हाइकोर्ट गंभीर,तलब किया हलफनामा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी कियारा की तस्वीर शेयर की है, जो उनके फिल्म के एक सीन से ली गई है। इस तस्वीर के साथ सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, “एक उचित सोशल मैसेज के साथ एक लव स्टोरी, जो पूरी कास्ट की बढ़िया परफॉर्मेंस से भरा हुआ है, लेकिन कथा (कियारा आडवाणी) आपके पास मेरा दिल है। बहुत खुश हूं कि तुमने ये किरदार निभाने का फैसला किया। इतना प्रभावशाली और बारीक परफॉर्मेंस।
कियारा आडवाणी ने अपने पति की स्टोरी को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- थैंक यू मेरे लव।” इसके साथ कियारा ने ने कई लव इमोजी भी शेयर की है।