Site icon Tejas khabar

श्री राम ज्योति पदयात्रा का औरैया में हुआ स्वागत

औरैया। पीएम मोदी की जन्मस्थली वडनगर से अयोध्या जा रही श्री राम ज्योति पदयात्रा देर शाम औरैया में पहुंची। जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता व श्रद्धालुओ ने स्वागत किया। अयोध्या श्री राम ज्योति पदयात्रा 41 दिन में 1240 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद अयोध्या पहुंचेगी।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इटावा सांसद ने विभिन्न ग्रामों में केंद्र की योजनाओं पर डाला प्रकाश

प्रधानमंत्री की जन्मस्थली गुजरात के वनडगर से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या जा रही श्री राम ज्योति रथ यात्रा का बुधवार की देर शाम को औरैया में स्वागत किया गया। इस यात्रा का यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,गुड्डू शिवहरे, दीक्षांत, राहुल गुप्ता,यशवीर सिकरवार,राम जी बाजपेई,सोनू सोनी,विशाल त्रिवेदी सहित अन्य श्रद्धालु व नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया यात्रा का रात्रि विश्राम औरैया में हुआ और गुरुवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने शालार्पण, पट्टिका पहनाकर यात्रा में चल रहे राम भक्तो का सम्मान किया।

Exit mobile version