Home » श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बे में गश्त किया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बे में गश्त किया

by
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बे में गश्त किया

अयाना। थाना प्रभारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बे में गश्त किया। इस दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक सवारों का चालान किया। वहीं जन सेवा केंद्र संचालक को परिसर के बाहर कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। अयाना थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने गुरुवार शाम को कस्बा अयाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गश्त किया। इस दौरान उन्होंने बिला हेलमेट के तीन बाइक सवारों को रोक कर चालान किया।

यह भी देखें : दावे बड़े मगर हकीकत में न डाक्टर और न ही दवायें: अखिलेश

वहीं कस्बे के एक जनसेवा केंद्र के बाहर भीड़ लगी होने पर केंद्र संचालक के बातचीत कर भीड़ लगने का कारण जाना। बैंक की छुट्टी होने की वजह से लोगों के रुपये जमा-निकासी की जानकारी मिलने पर उन्होंने केंद्र में लगे कैमरों की जांच की। परिसर के बाहर कैमरे न लगे होने पर केंद्र संचालक को दुकान के बाहर भी कैमरे लगाने के निर्देश व दुकान पर लेनदेन करने वाले का वि​धिवत ब्यौरा तैयार करने को कहा है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहनों का चालान किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News