Tejas khabar

विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद को मरवाई गोली

विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद को मरवाई गोली

औरैया। कोतवाली के गांव जरुहोलिया में बीते दिनों एक युवक को गोली मारी गई थीं। गंभीर हालत में युवक को हैलट में भर्ती कराया गया है। घटना में जमीनी विवाद की बात आई थी और विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो शक हुआ। गोली लगने के घाव पर ब्लैकनिंग पाई गई, जिस पर फॉरेंसिक हेड से जांच कराई गई तो मामला खुल गया। पीड़ित ने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद को दो गोली मरवाई थी। पुलिस ने साजिशकर्ता दो लोगों को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी चारु निगम ने बताया की रिंकू पुत्र देव सिंह ने बताया था कि वह भीखमपुर दयालपुर के बंबा पर खेत की रखवाली कर रहा था |

यह भी देखें : घर में लगी आग लगने से हुआ हजारों रुपये का नुकसान

तभी विरोधी शिवपाल सिंह, कैलाश, शिवनाथ और सोनू एवं मोनू ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी।एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और घाव पर ब्लैकनिंग पर फोरेंसिक हेड प्रवीण श्रीवास्तव से जांच की। पुलिस को पता चला की देव सिंह व शिवपाल सिंह के बीच जमीन बंटवारे का विवाद है जो न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में दबाव बनाने के लिए देव सिंह व उसके पुत्र रिंकू उर्फ शराबी और परिजनों को फंसाने की योजना बनाई, जिससे न्यायालय का फैसला इनके पक्ष में हो सके।

यह भी देखें : छूत की बीमारी नहीं है कुष्ठ – डीएलओ

रिंकू ने अपने मित्र देवकी नंदन और संदीप राठौर निवासी दयालपुर से मदद ली। योजना बनी की सात सितंबर को मानसिंह के बेटे का जन्मदिन है सब व्यस्त रहेंगे। वह बंबा पर जायेगा और देवकीनंदन और संदीप ऐसी जगह गोली मारेंगे जिससे कोई खतरा न पहुंचे। इस पर एक गोली पैर में तो दूसरी गोली कंधे के नीचे मांस में सटाकर मारी गई। बंबा किनारे तमंचा छुपाकर दोनों भाग गए। पूछताछ में सभी ने अपने आरोप स्वीकार कर लिए। पुलिस ने देवकीनंदन और संदीप को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। वहीं देव सिंह फरार है, जबकि गोली लगने वाला रिंकू हैलट हॉस्पिटल कानपुर में भर्ती है। एसपी ने कोतवाली पुलिस को सफल अनावरण के लिए इनाम की भी घोषणा की है।

Exit mobile version