- 21 व 22 जुलाई को ट्रायल के तौर पर खुलेगी दुकानें
- फीडबैक के आधार पर आगे बाजार खोलने पर लिया जाएगा निर्णय
- दुकान में 5 से अधिक ग्राहक एक साथ मिले तो आपदा प्रबंधन एक्ट में होगी कार्यवाही
इटावा: व्यापारियों की मांग पर जिला अधिकारी जेबी सिंह ने कहा है कि विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के उपरांत व्यापार मण्डलों की सहमति व आश्वासन पर दिनांक 21 व 22 जुलाई (दिन मंगलवार व बुधवार) को प्रायोगिक तौर पर सम्पूर्ण बाजार एक साथ सुबह 9 से रात्रि 8 बजे तक दोनों ओर खोला जाएगा। उक्त अवधि में व्यापार मंडल द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग के समस्त मानकों को पूर्ण करते हुए बाजार की व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। उक्त दो दिनों की व्यवस्था के फीडबैक उपरांत आगे दोनों ओर के बाजार खोलने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
यह भी देखें… रस्सी से बांधकर, डंडे से मारती हुई अपने बेटे को वकील के पास लेकर पहुंची माँ
20 जुलाई दिन सोमवार को बाजार पूर्ववत आदेश के अनुरूप एक ओर ही खुलेंगे
सोशल डिस्टेंस न अपनाने, मास्क न लगाने एवं दुकान में 5 से अधिक ग्राहक एक साथ आने पर महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन एक्ट के अंर्तगत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने दी जानकारी।