इटावा: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इटावा प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ और सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र ने बाजार का भ्रमण किया और लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के चालान काटे। जिन दुकानों पर भीड़ थी उनके चालान काटे गए,जो दुकानदार बिना मास्क लगाए बैठे थे उनके चालान काटे गए। साथ ही जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था उनके भी चालान काटे गए। जिन दुपहिया वाहनों पर दो लोग बैठे थे उनके भी चालान काटे गए। बिना मास्क आवागमन करने वालों के भी चालान काटे गए। अधिकारियों ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पहली बार मे दुकानदारों को 500 का चालान काट कर थमाया गया और चेतावनी दी गई कि दूसरी बार मे 2500 और तीसरी बार उलंघन करने पर 5000 का चालान काटा जाएगा। बिना मास्क चलने वालों के 100 रुपए के और दो सवारी वालों के 250 से 500 के चालान काटे गए। कार्यवाही के दौरान ईओ नगर पालिका अनिल कुमार, कोतवाल रमेश सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही पुराना शहर चौकी इंचार्ज रामप्रताप मौजूद रहे।
औरैया में 10 दुकानदारों को नोटिस, 36 दुपहिया वाहनों का चालान
कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए औरैया जिला प्रशासन लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ दुकानों को खोले जाने के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए सख्ती अपना रहा है। मंगलवार को जहां 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया वहीं 36 दुपहिया वाहनों का चालन व 3 को सीज किया गया। औरैया जिले में बिधूना के पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह एवं उपजिलाधिकारी राशिद अली द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के तहत कस्बा बिधूना में जहां दुकानदारों को रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खोलने की चेतावनी दी गयी वहीं 10 ऐसे दुकानदारों को धारा 43 के तहत नोटिस दिया गया जो मास्क नहीं लगाए थे, दुकानों पर पांच से अधिक लोगों की भीड़ लगाए थे। साथ ही दुकानों पर ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोला नहीं बनाया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी लोगों को पालन करना है जो पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अब कोई रियायत नहीं मिलेगी। क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज 10 दुकानदारों को नोटिस दिए जाने के साथ लाॅकडाउन व परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया है जबकि तीन दुपहिया वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को बिना मास्क लगाए पैदल घूमने पर कड़ी देतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।