Home » विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ की शूटिंग शुरू

विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ की शूटिंग शुरू

by
विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' की शूटिंग शुरू

विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ की शूटिंग शुरू

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ की शूटिंग शुरू हो गई है। यह एक सामाजिक प्रेम कहानी वाली फिल्म है, जिसमें नच बलिए फेम विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में हो रही है।

यह भी देखें: हाउस ऑफ द ड्रैगन देखने के लिये उत्साहित है सारा-जान्हवी

विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ टाइटल ही बहुत कुछ कहने के लिए काफी है। एक अरसे बाद मुझे एक शानदार स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म की कहानी हर दर्शक को पसंद आने वाली है। हम फिल्म में अपना बेस्ट देंगे।फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ हो रहा है। फिल्म में सभी लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं, तो उनके साथ काम करने में मजा भी खूब आ रहा है। फिल्म में मेरा किरदार बेहद खास है, जिसे अभी तो रिवील नहीं करूंगा। लेकिन इतना कह सकता हूं कि यह आपके दिल में उतर जाने वाली है। ”

यह भी देखें: बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस पर अक्षय ने दी प्रतिक्रिया, नवाजउद्दीन सिद्दिकी के साथ काम करना चाहते हैं यश

निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि ‘ये बंधन है प्यार का’ बड़े बजट की फिल्म है। प्री प्रोडक्शन फेज में इस पर हमने बेहद मेहनत की, जिसके बाद अब हम फिल्म शूट कर रहे हैं। उम्मीद है हमारी मेहनत रंग लायेगी और यह भोजपुरी के दर्शकों का सबसे अच्छा मनोरंजन करेगी। लेकिन उसके लिए वक्त है। अभी हम फिल्म की शूट पर फोकस कर रहे हैं। ”गौरतलब है कि फिल्म ‘ये बंधन है प्यार का’ में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ साथ ऋषभ कश्यप,संचिता बनर्जी, यामिनी सिंह और श्रुति राव ऋतु पांडेय, अनूप अरोड़ा भी होंगे। लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News