Tejas khabar

वरूण धवन -जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी

वरूण धवन -जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी

वरूण धवन -जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी हो गयी है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘बवाल’ में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी हो गयी है। वरुण धवन ने आखिरी शेड्यूल के रैप अप का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में वरुण ने लिखा, “हमने मचा दिया है हर जगह बवाल। अज्जू भईया के स्टाइल में फिल्म का रैप अप। अगला बवाल होगा 7 अप्रैल को थिएटर्स में।” गौरतलब है कि फिल्म बवाल साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 07 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी।

यह भी देखें: ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ की सफलता पर रजनीकांत ने माधवन को किया सम्मानित

Exit mobile version