मुंबई । दक्षिण भारतीय स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एल2: एमपुराण’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग न्यूयार्क में पूरी हो गयी है।
पृथ्वीराज सुकुमारान निर्देशित पहली फिल्म ‘एल22: एमपुराण’अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों को आकर्षित कर रही है। मोहनलाल अभिनीत ‘लूसिफ़ेर’ की अगली कड़ी, ‘एल2: एमपुराण’ ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना तीसरा शेड्यूल पूरा किया है।
यह भी देखें : इटावा में 990 कैदियों ने रखा महाशिवरात्रि का व्रत
इसकी सूचना सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारान ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुये लिखा,शेड्यूल 3 का अंत।
गौरतलब है कि ‘एल2: एमपुराण’ की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और इसे विभिन्न विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है। यह फिल्म आशीर्वाद सिनेमास और लाइका प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है।