Home » बुंदेली भाषा में हो रही ‘बुंदेलखंड के शोले’ फिल्म की शूटिंग

बुंदेली भाषा में हो रही ‘बुंदेलखंड के शोले’ फिल्म की शूटिंग

by
बुंदेली भाषा में हो रही ‘बुंदेलखंड के शोले’ फिल्म की शूटिंग
बुंदेली भाषा में हो रही ‘बुंदेलखंड के शोले’ फिल्म की शूटिंग
  • बुंदेलखंड के शोले शॉर्ट फिल्म के कलाकार भी बुंदेली
  • जालौन के युवाओं ने यूट्यूब पर बनाया है एमएमसी फिल्मस चैनल

जालौन। नगर के प्रतिभावान कलाकार एमएमसी फिल्मस के बैनर तले बुंदेली भाषा में बुंदेलखंड की शोले फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कॉमेडी से सजी इस फिल्म को अगस्त माह में यू ट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी देखें… हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर लगाया स्टे

नगर के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा यू ट्यूब पर एमएमसी फिल्मस नामक चैनल बनाया गया है। जिस पर नगर के युवाओं द्वारा अभिनीत शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। अब तक यू ट्यूब प्लेटफॉर्म पर सामाजिक संदेश देने के साथ ही थ्रिलर, कॉमेडी, एक्शन आदि जॉनर की दो दर्जन से अधिक शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है। जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा है। इस पर निर्देशक रोहित गुप्ता मशहूर शोले फिल्म की रीमेक बुंदेलखंडी भाषा में बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम बुंदेलखंड की शोले होगा।

यह भी देखें… नशेबाजी में बड़े भाई को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

यह शॉर्ट फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के लिए लोकेशन तय हो चुकी है साथ ही शूटिंग भी शुरू हो गई है।फिल्म के निर्देशक रोहित गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म में नगर के युवा मोहम्मद मुस्तकीम सरदार गब्बरसिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इस किरदार को तोतला बनाया है। अमिताभ बच्चन के किरदार में शिवम सेंगर होंगे। किरदार का नाम जीरा होगा। इस किरदार की एक कमजोरी है कि उसे कम दिखता है। वहीं, धर्मेंद्र के किरदार में आशीष राज वर्मा होंगे और उनके किरदार का नाम वीरा होगा। उनकी कमजोरी है कि वह कम सुन पाता है। इन तीनों के बीच जो केमिस्ट्री होगी वह काफी मजेदार और देखने लायक होगी। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। अगले महीने इसे यू ट्यूब पर रिलीज करने की तैयारी है।

यह भी देखें… महीने भर पहले किडनैप हुए युवक की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News