Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा सैफई – इटावा में बेब सीरीज फिल्म ‘प्यार न होगा दुबारा’ की शूटिंग जल्द

सैफई – इटावा में बेब सीरीज फिल्म ‘प्यार न होगा दुबारा’ की शूटिंग जल्द

by
सैफई - इटावा में बेब सीरीज फिल्म ‘प्यार न होगा दुबारा’  की शूटिंग जल्द

सैफई – इटावा में बेब सीरीज फिल्म ‘प्यार न होगा दुबारा’ की शूटिंग जल्द

  • इटावा के युवाओं को भी मिलेगा मौका : बैभव मिश्रा
  • सेलेब्रिटी हब इंडिया के संस्थापक सीईओ बैभव मिश्रा पहुँचे सैफई

इटावा। सैफई वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘प्यार ना होगा दोबारा’ के ऑडिशन अब सैफई में भी होंगे। जिसमें इटावा इटावा के युवाओं को    भी प्लेटफॉर्म दिया जाएगा। उनके हुनर ​​को परखने ऑडिशन लेने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव मिश्रा जुलाई में सैफई व इटावा में प्रोग्राम आयोजित कर कलाकारों का चयन करेंगे। सैफई में शूटिंग लोकेशन देखने आए सेलेब्रिटी हब इंडिया के संस्थापक सीईओ बैभव मिश्रा ने अमर उजाला से बातचीत      में कहा कि सैफई व इटावा में जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

यह भी देखें : कांग्रेस का अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह

बताते चलें कि कास्टिंग डायरेक्टर वैभव मिश्रा की तमन्ना क्रिकेटर बनने की थी। मुंबई में उन्हें बड़े बड़े फिल्मी कलाकार से मिलने का मौका मिलता था। एक दिन उनके पैर मे चोट आने की वजह से उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा। उनके फिल्मी कलाकार से अच्छे सम्बंध और फिल्म में कार्य करने की रुचि होने के कारण उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे अपना कार्य शुरू किए।

यह भी देखें : इटावा में भारत विकास परिषद कार्यकर्ताओं ने अपने संस्थापक के जन्मदिवस पर अस्पताल में बांटे फल

आपको बता दे कि वैभव मिश्रा का जन्म 18 जून 2000 को कानपुर शहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे टीवी सीरियल्स, फिल्म, रियलिटी शो, वेब सीरीज, एल्बम, शॉर्ट फिल्म्स में कलाकार को काम दिलाते हैं। वह एक प्रसिद्ध प्रभावशाली व्यक्ति और सेलेब्रिटी हब इंडिया के संस्थापक सीईओ हैं। वैभव मिश्रा को भारत में प्रसिद्ध सेलिब्रिटी इवेंट प्लानर के रूप में भी जाना जाता है। उनका नामांकन दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार 2022 में किया गया था ।

यह भी देखें : इटावा में प्रवचन कार्यक्रम से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

मिस्टर मिस चंडीगढ़ 2021, मिस्टर मिस उत्तर प्रदेश 2020-21, मिस्टर मिस कानपुर 2018 और 2021 और मिस्टर मिस प्रयागराज 2022 जैसे बड़े शो में वैभव मिश्रा जजमेंट कर चुके है। वही उन्होंने महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज फेस्ट रुबरु मिस्टर मिस 2021 में भी जजमेंट की भूमिका में शो का हिस्सा थे। वैभव मिश्रा ट्री-सिटी राइजिंग टैलेंट 2021 में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मे भाग लिए थे जो राइजिंग आर्क क्रियेशन द्वारा आयोजित था।

You may also like

1 comment

Leave a Comment