Home » आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग शुरू

आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग शुरू

by
आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म 'दाग एगो लांछन' की शूटिंग शुरू

आम्रपाली,रितेश और विक्रांत की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग शुरू

मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग गोरखपुर में शुरू हो गयी है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, निर्देशक प्रेमांशु सिंह एवं लेखक मनोज कुशवाहा है।इस फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है।इससे पूर्व फिल्म का मुहूर्त गोरखनाथ मंदिर परिसर में सांसद और सुपरस्टार रवि किशन के हाथों सम्पन्न हुआ।

यह भी देखें : चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर का फर्स्ट लुक रिलीज

उन्होंने इस फिल्म के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बाबा का प्रदेश है, जहां कला और कलाकारों का सम्मान होता है। इसलिए आज फिल्म उद्योग के लिए उत्तर प्रदेश पहली पसंद बन गया है। वहीं, धीरे धीरे हमारा गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के लिये हब बनती जा रही है, जो अच्छी बात है। इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं, इसलिए हम जनता से आग्रह करेंगे कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो, आप जरुर देखिएगा।

यह भी देखें : जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना गलियां रिटर्न्स रिलीज

निशांत उज्जवल ने कहा, रवि किशन का आशीर्वाद हमारी फिल्म के लिए बेहद ख़ास है।अब हम और उत्साह के साथ फिल्म पर काम करेंगे।फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में मुख्य भूमिका में हमलोगो की चहेती आम्रपाली दुबे हैं, जो कहानी के केंद्र में हैं, उनके साथ रितेश पांडेय,विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म के सह निर्माता सुशांत उज्जवल, छायांकन मनोज कुमार सिंह का है।

यह भी देखें : कागज 2 को खास फिल्म मानते हैं दर्शन कुमार

यह भी देखें : अनुपम खेर ने दर्शन कुमार के साथ वर्कआउट की तस्वीर शेयर की

यह भी देखें : संजय दत्त ने रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में माधवन के अभिनय और निर्देशन की तारीफ की

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News