Tejas khabar

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग पूरी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग पूरी

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी हो गयी है। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवा संस्करण बना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें ‘हाउसफुल 5′ की शूटिंग के खत्म होने के बारे में बताया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, हाउसफुल 5 की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है।

यह भी देखें : केंद्रीय एजेंसियों से संवाद समन्वय बना कर रखे यूपी पुलिस: योगी

भावनाओं का एक रोलर कोस्टर होने के साथ-साथ यह फिल्म कॉमेडी, कड़ी मेहनत और कभी ना भूलने वाली मेमोरीज से भरी होगी। 06 जून 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए।’ यह फिल्म 6 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख,चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा ,नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।

Exit mobile version