भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन करने के साथ राज्य के तीन और जिलों शहडोल, सतना एवं उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान शहडोल में शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे सतना में कृषक सम्मेलन, किसान सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए का अंतरण, पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी देखें : यूनिसेफ की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने की योगी से मुलाकात
इसके बाद वे प्रधानमंत्री श्री मोदी का जबलपुर में स्वागत करने के बाद गेल की प्रदर्शनी एवं वीरांगना रानी दुर्गावती जी के स्मारक के मॉडल तथा जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं लोक का भूमिपूजन करेंगे।
इस समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के तहत अन्न क्षेत्र का लोकार्पण, उज्जैन मेडिकल कॉलेज और एकता (यूनिटी मॉल) का भूमिपूजन करेंगे।