Site icon Tejas khabar

शिवराज ने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए

शिवराज ने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए

शिवराज ने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आज यहां श्री राधा कृष्ण मंदिर अहीर मोहल्ला बरखेड़ी पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा के लिए बाल गोपाल की प्रतिमा को रथ में स्थापित किया।
श्री चौहान के अहीर मोहल्ला पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा और ढोल ढमाकों के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद ईश्वर से पर्याप्त वर्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान से यही कामना है कि फसलों को पुनर्जीवन मिले, सबका मंगल हो, कल्याण हो और सब निरोगी रहें। पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version