Home देश शिवराज ने कृषि मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

शिवराज ने कृषि मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

by Tejas Khabar
शिवराज ने कृषि मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं को सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक किसान परिवार की खुशहाली का वे प्रयत्न करेंगे। चौहान ने कल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सशक्त तथा संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं। सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में नहर में डूबे युवकों के‌ शव मिले

प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार देश भर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करेंगे। देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो, यही उनका प्रयत्न रहेगा।

You may also like

Leave a Comment