Home » शिवपाल ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

शिवपाल ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

by
shivpal-singh
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

लखनऊ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि यह दिन एक महिने की इबादत, संयमित जीवन, कड़े नियन्त्रण और रोजों का ईनाम है।

यह भी देखें : इटावा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हुई

शिवपाल सिंह यादव ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार हमें जात-पांत और मज़हब का भेद मिटाकर इन्सानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है। यह हमारे जमीर को पाकीज़गी की राह पर ले जाकर ताउम्र नेकी पर चलने और बुराइयों से दूर रखने की तालीम देता है।
शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा देश एक वैश्विक आपदा से गुजर रहा है। कोरोना आपदा के फलस्वरूप गरीब-वंचित समुदाय और छोटे व मध्य आय वर्ग के लोगों को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। देश में बहुत से लोगों को दो वक़्त का खाना भी मयस्सर नहीं है। ऐसे में यह रमजान मुस्लिम भाइयों के संयम, सब्र व समर्पण का एक इम्तिहान भी था।

यह भी देखें : फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए 200 फेसशील्ड दी

श्री यादव ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद के पाक मौके पर देश व प्रदेश में अमन, चैन, तरक्की, स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआएं करें और इस्लाम की नसीहतों को जीवन में उतारें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News