- कहा राजनीति में कभी उम्मीद खत्म नहीं होती
- भाजपा को हराने के लिए एक बड़ी पार्टी की जरूरत
इटावा | प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया उन्होंने महाभारत काल के कौरवों और पांडवों के बीच हुए जुए का जिक्र किया कहा कि पांडवों ने 5 गांव मांगे थे लेकिन नहीं दिए और उस सब का नतीजा आप सबको पता है। शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की उम्मीद है |
यह भी देखें : ईमानदारी के मिसाल बने समाजसेवी नीटू यादव एवं पिंटू यादव
उन्होंने कहा कि हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं और राजनीति में कभी उम्मीद खत्म नहीं करनी चाहिए सभी सेकुलर और एक विचारधारा के लोग साथ में आ जाएं तो हम भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते हैं शिवपाल सिंह यादव ने कहा की एक मुलायम सिंह जी वाला चरखा गांव चल जाए तो फिर सब सही हो जाएगा उन्होंने कहा कि छोटे छोटे दल नहीं बल्कि एक बड़े दल के साथ की जरूरत है |
यह भी देखें : खाद की किल्लत की शिकायत पर सांसद ने किया निरीक्षण
जिससे भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सके भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबों किसानों नौजवानों और हर वर्ग के लोगों को धोखा दिया है हर वर्ग केलोग परेशान हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि महाभारत काल में पांडवों के सारथी श्रीकृष्ण बने थे और हम चाहते हैं कि हमारे सारथी किसान गरीब नौजवान और मुसलमान बने। मुसलमान इसलिए भी क्योंकि उन्हें में देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही 1962 के युद्ध मैं चीन को हराने में सेना के साथ थे। शिवपाल यादव ने कहा कि संभावना का जोर कभी भी समाप्त नहीं होता |
यह भी देखें : के के महाविद्यालय के दो सैकड़ा छात्रों का भविष्य अधर में
और हम समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना चाहते थे। शिवपाल यादव ने कहा कि द्वापर में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि से यात्रा शुरू की अब यह 75 जिलों में होकर त्रेता युग में पैदा हुए श्री राम भगवान की जन्म भूमि समाप्त होगी। उन्होंने कल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शास्त्रों और पुराणों में लिखा है कि कलयुग में भगवान का जन्म कल्कि धाम में होगा हम कल्कि धाम से जुड़े हुए हैं और हमने वहां के लिए बहुत कार्य भी कराए हैं। उन्होंने एक बार फिर आशा व्यक्त की कि अभी धर्म युद्ध यानी विधानसभा चुनाव में 5 महीने शेष हैं ऐसे में कुछ भी अच्छा हो सकता है।